Dhoop

शहर में हुई है बरसात चलो घूम आयें
ले कर हाथों मे जाम चलो झूम आयें
हवाएं आयी होगीं जरूर उनसे मिल कर
घर से निकले और उन हवाओं को चूम आयें
शहर में हुई है बरसात चलो घूम आयें

Comments