तू घुला है मेरे ख्यालों में आकर
तेरा एहसास हर एक सांस में है
फासला कुछ भी हो तेरा मेरा
लगता है तू मेरे पास में है
आंखों में बस गया है तू
इक सुनहरे खवाब की तरह
तू मेरे दिल के हर एक जज्बात में है
बहती है कभी बन कर आखों से आंसू
तू मेरी होठों को छूने वाली शराब में है
Comments
Post a Comment