चोरों की चौपाल वन

महा समर की बेला है ये
अपना शूल संभालो तुम
सदियों से जो करते आए
अपनी भूल संभालो तुम
बढ़ा निडर नेतृत्व मिला है
उसे ना ऐसे जाने दो
चोरों ने चौपाल लगाई
चौकीदार हटाने को
अपने घर से बाहर निकलो
चौकीदार बचाने को

Comments