शहर के ठेकेदार

मेरे शहर का ठेकेदार बढ़ा कमजोर निकल गया
उसे जाना था कहीं और वो कहीं और निकल गया
आंखों पर पट्टी उसने ही बांधी थी अपने हाथों से
और बोला कि मेरे हाथों से वह चोर निकल गया

Comments