मरते शहर

इस मरते हुए शहर का कोई कद्रदान तो होगा
ये शहर , कभी शहर भी हुआ करता था,
इसका कोई बाकी निशान तो होगा ।
आंखों पे परदें डाल कर हुई है सियासत इस पर, 
इसकी रहनुमाई का, कोई आलाकमान तो होगा ।

Comments