अपनी यारी

आसमानों में उड़कर देखा,
उसका कोई पार नहीं है
अकेला ही जाता है आदमी ऊंचाइयों पर
वहां उसका कोई यार नहीं है
जमीं पे चलने से लोग मिल भी जाते हैं
आसमां में देखा मैंने , वहां कोई संसार नहीं है

Comments